Life @ TradeIndia Research

Thursday 7 July 2016

चांदी में इस साल की रिकॉर्ड तेजी- क्यों बढ़ रही हैं चांदी की कीमतें

चांदी में इस साल की रिकॉर्ड तेजी, 2155 रु बढ़कर 48 हजार के करीब पहुंचे भाव

मजबूत ग्लोबल संकेतों से चांदी में लगातार उछाल जारी है। सोमवार को चांदी में इस साल की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई और उसके भाव 28 महीने के टॉप पर पहुंच गए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 2,155 रुपए की तेजी के साथ चांदी की कीमतें 47,715 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं। उधर सोना भी 100 रुपए चढ़कर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।

क्यों बढ़ रही हैं चांदी की कीमतें
चीन के माइनिंग सेक्टर में रिकवरी देखने को मिल रही है, इससे चांदी की खपत बढ़ी है और ग्लोबल मार्केट में चांदी के भाव में तेजी आई है। इससे पहले मार्च में अमेरिका में सिल्वर इंपोर्ट 20% बढ़कर 582 टन पर पहुंच गया था  

Commodity Tips with free trial on mobile. Get daily updates about gold silver crude and agri product for more information you can contact us at +91-7415033556. 

1 comment:

  1. Great details shared. Before investing in market I must say commodity tipsare very important to earn profit for traders.

    ReplyDelete


Commodities are powered by Investing.com India