गोल्ड बॉन्ड्स के लिए NSE ने लॉन्च किया ई-प्लेटफॉर्म
गोल्ड बॉन्डस् के नियमों में ट्रांसपरेंसी लाने के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ऑनलाइन बिडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। एनएसई को इसके लिए आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। देश भर में अबतक तीन चरणों में करीब 1,322 करोड़ के गोल्ड बॉन्ड जारी किए जा चुके हैं। गोल्ड बॉन्ड का चौथा चरण 18 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है।
गोल्ड बॉन्ड्स के लिए अब ऑनलाइन बिडिंग
एनएसई के मुताबिक, रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर्स अब ऑनलाइन बिडिंग के तहत गोल्ड बॉन्ड्स की बिक्री कर सकेंगे। ऑनलाइन में निवेशकों को यह फायदा मिलेगा कि वो सावरेन गोल्ड बॉन्ड बिना फिजिकल फॉर्म में भी खरीद सकेंगे।
कितना मिलेगा ब्याज
आरबीआई की तरफ से जारी किए गए इन बॉन्ड्स में निवेश करने पर 2.75 फीसदी का ब्याज मिलता है। इन बॉन्ड्स की अवधि आठ साल की है। हालांकि पांच साल के बाद इसमें से निकलने का भी ऑप्शन है। निवेशकों को ब्याज की रकम हर छमाही में मिल सकेगी।
Call at: +91-7415033556