Life @ TradeIndia Research

Saturday 18 June 2016

Gold Monetization Scheme and Its Benefits

gold
गोल् मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत ग्राहक को अपना सोना, ज्वैलरी और सिक्कों को सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए सेंटरों पर जमा करना होगा। जहां पर उसकी जांच करने के बाद गलाकर ग्राहक को सोने की मात्रा के बराबर सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर ग्राहक बैंक में गोल् सेविंग अकाउंट खोलकर ब्याज प्राप् कर सकेगा। सरकार इस स्कीम के जरिए सोने के आयात में कमी लाएगी जिससे इसका आयात 10-20 फीसदी तक घट सकता है। वहीं, सरकार को उम्मीद है कि इस स्कीम से सोने का आयात बिल कम होगा। जिसका इस्तेमाल इकोनॉमी को बेहतर बनाने और विकास के कामों में किया जा सकेगा।

फ्री mcx कमोडिटी सर्विस के लिए विसिट करे 

या कॉल करे 7415033556

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India