Life @ TradeIndia Research

Wednesday 22 June 2016

मक्का हुआ महंगा, सरकार का दाल पर फोकस

देश में अबतक करीब 25 फीसदी की मक्के की खेती हो सकी है। ऐसे में पिछले एक महीने में मक्के की कीमतें करीब 20 फीसदी उछल गई हैं।

maizeमध्यप्रदेश सरकार ने दाल की खेती का लक्ष्य 26 फीसदी बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने 21.5 लाख हेक्टेयर में दाल की खेती का लक्ष्य रखा है। हालांकि सरकार ने सोयाबीन की खेती का लक्ष्य करीब 5 फीसदी घटा दिया है।

वायदा में एग्री कमोडिटी में सोयाबीन में तेजी आई है, जबकि चीनी का दाम गिर गया है। लेकिन हल्दी और धनिया में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
NCDEX पर सोयाबीन करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 3840 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हालांकि NCDEX पर चीनी 0.5 फीसदी गिरकर 3615 रुपये पर गई है। NCDEX पर हल्दी 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 8160 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं धनिया 0.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 7050 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Free MCX Tips on mobile, get daily news updates on stock and commodity market, Call us at +91-7415033556.

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India