Life @ TradeIndia Research

Friday 17 June 2016

कमोडिटी बाजारः सोने में गिरावट, क्रूड संभला

commodity market
कल की तेजी के बाद सोने में गिरावट आई है। घरेलू बाजार में सोने का दाम 30500 रुपये के नीचे आ गया है। कल सोने ने 31000 रुपये का स्तर छूआ था, ग्लोबल मार्केट में भी सोना 2 साल के रिकॉर्ड स्तर से नीचे गिर गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.8 फीसदी गिरकर 30360 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी में भी बिकवाली हावी है। एमसीएक्स पर चांदी 1.3 फीसदी टूटकर 41150 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।


हालांकि, इस बीच कच्चे तेल में पिछले 7 दिन की गिरावट के बाद आज रिकवरी आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम 47.8 डॉलर पर नजर आ रहा है, जबकि नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 46.5 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में कच्चे तेल में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 3130 रुपये के आसापस दिख रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 173.7 रुपये पर आ गया है।

फ्री mcx कमोडिटी सर्विस के लिए विसिट करे 
https://www.tradeindiaresearch.com/mcx-normal.php या कॉल करे 7415033556

बेस मेटल्स में आज अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 108 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कॉपर 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 307 रुपये के ऊपर दिख रहा है। लेड 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 115.6 रुपये के आसपास दिख रहा है। निकेल 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 600 रुपये के ऊपर दिख रहा है। जिंक करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 135.3 रुपये पर पहुंच गया है।

1 comment:

  1. Your blog is very useful. Market prediction is very difficult, hence we need to be updated to know the market. Commodity tips

    ReplyDelete


Commodities are powered by Investing.com India