Life @ TradeIndia Research

Monday 18 July 2016

Commodity Tips: Sovereign Gold Bonds

Daily stock market news with complete analysis of market trends. Today’s commodity tips call at +91-7415033556.

gold schemeसरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का चौथा दौर 18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच खुला रहेगा। इस दौर में के लिए बॉन्ड 5 अगस्त को जारी किए जाएंगे। बॉन्ड का इश्यू प्राइस 3119 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। इन बॉन्ड्स की बिक्री बैंक, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज के जरिए की जाएगी।

गोल्ड बॉन् के क्या हैं फायदे

स्कीम के तहत 5 ग्राम, 10 ग्राम, 50 ग्राम, 100 ग्राम और 500 ग्राम तक सोने के बदले बॉन् 5 से 7 साल तक के लिए ले सकते हैं। इस स्कीम का फायदा यह है कि गोल् बॉन् के लिए किसी तरह की ट्रांजैक्शन फीस देने की जरूरत नहीं होगी। जब बॉन् आप वापस करेंगे तो उस समय के गोल् रेट के हिसाब से आपको रिटर्न मिलेगा। साथ ही इन्वेस्टमेंट करते समय जो रेट रहा होगा, उस पर ब्याज भी मिलेगा।

Website: http://www.tradtips.com

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India