Life @ TradeIndia Research

Saturday 18 June 2016

Know about Crude Oil and How Its Price Effect on Economy

crude oilदुनिया भर में क्रूड ऑयल एक ऐसी कमोडिटी है जिससे कई देशों की अर्थव्यवस्था चलती है। इसके सस्ता और महंगा होने का सीधा असर आम आदमी के जीवन पर पड़ता है। इसकी वजह से देश की इकोनॉमी भी प्रभावित होती है। यह सिर्फ जीडीपी की ग्रोथ में मदद करता है, बल्कि कुछ देशों के कमाई का जरिया भी है।

क्रूड ऑयल के दाम घटने का फायदा
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आने पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम कम करती है। जिससे महंगाई के स्तर पर आम आदमी को राहत मिलेगी। वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कॉस् में भी कटौती होगी। क्योंकि, बस और हवाई जहाज का किराया कम हो सकता है जिससे कहीं आने जाने में सुविधा होगी। इसके अलावा फल, सब्जी और राशन आदि की कीमतों में कमी आएगी। वहीं, देश में मंहगाई दर कम होगी करेंट अकाउंट घाटा भी कम होगा। साथ ही आयात बिल में कमी आएगी और सरकार का सब्सिडी बोझ भी घटेगा।

Get Free Commodity Tips with free trial service on mobile. Call us at 7415033556.

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India