Life @ TradeIndia Research

Saturday 23 July 2016

Mentha Crop Damage, Prices increased by 16 percent

Mentha crop damage due to dust storms, prices increased by 16 percent

Daily useful knowledge about trading in stock market and commodity market with Bullion market tips on mobile.

priceपश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले लू फिर प्री-मानसून बारिश और हाल के दिनों में तेज बारिश के कारण कारण कई राज्यों में मेंथा की फसल को नुकसान हुआ है। इस नुकसान के चलते पिछले एक सप्ताह के भीतर मेंथा ऑयल की कीमतों में 16-20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, अभी मेंथा फसल की हार्वेस्टिंग चल रही है, यदि उत्पादन अनुमान से कम रहा तो कीमतों में और तेजी आने के आसार नजर रहे हैं। मार्केट में कम आवक से बढ़े दाम|
इंडस्ट्रीज पर पड़ेगा असर

मेंथा ऑयल के दाम यदि और बढ़ते हैं तो इससे इस्तेमाल से तैयार होने वाले प्रोडक् की कीमतों में भी असर आने की संभावना है। विभिन् इंडस्ट्रीज में मेंथा ऑयल का इस्तेमाल होता है। हालांकि, यह इस्तेमाल कच्चे माल में बेहद कम मात्रा में होता है। लेकिन, इसके दाम अधिक होने के कारण प्रोडक् की कीमतों पर असर जरूर आता है। पिछले कुछ दिनों में मेंथा ऑयल की डिमांड में भी बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि कम आवक के कारण दाम तेजी से बढ़ रहे हैं।

Website: http://www.tradtips.com

Contact Number: +91-7415033556

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India