Life @ TradeIndia Research

Friday 22 July 2016

India Rating says Cotton Price unlikely to Come Down till September

रिसर्च फर्म इंडिया रेटिंग का कहना है कि कॉटन प्राइस में नई फसल आने से पहले कमी होने की कम संभावना है। मई से अब तक कॉटन के प्राइस में 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि, प्राइस कंट्रोल करने के लिए कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया मार्केट से स्टॉक कम करने का प्रयास कर रही है।

TradTips provide free mcx market tips for 2 days. Check our accuracy and join premium service and earn more profit.


सितंबर तक दाम उंचे रहने की संभावना

cotton
इंडिया रेटिंग के अनुसार सितंबर अंत तक कॉटन प्राइस अपने उच्चतम स्तर 120 से 127 रुपए प्रतिकिलोग्राम पर रहने की संभावना है। बीते साल में कॉटन का उत्पादन कम होने से देश में इसके दामों में इतना उछाल आया है। ऐसे में जब अक्टूबर में नई फसल आएगी तभी दामों में कुछ गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। एजेंसी के अनुसार दाम बढ़ने से गिन्नर्स और स्पीनर्स के प्रोफिट जो कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में 15 फीसदी से उपर है में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरकार के निर्देश पर कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया अपना सारा स्टॉक मीडियम और स्मॉल स्केल के स्पीनर्स को ही बेच रही है। लेकिन, सीसीआई के ये प्रयास भी फिलहाल नाकाफी ही साबित होने की उम्मीद है।

Website: http://www.tradtips.com

Contact number: +91-7415033556

No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India