Life @ TradeIndia Research

Thursday 21 July 2016

Commodity Tips: Gold prices fell by Rs 100

Daily stock market news and updates by commodity tips with free trial service in all segments of stock and commodity market.


मांग घटने से घटी सोने-चांदी की कीमतें, सोने में 100 रुपए की गिरावट
gold silver
सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर से गिरावट देखने को मिल रही है। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और घरेलू मार्केट में ज्वैलर्स के घटते रुझान से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट रही। 

हाजिर बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 30,650 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 110 रुपए लुढ़क कर 46,220 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। ट्रेडर्स के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों और ज्वैलर्स की खरीददारी घटने से सोने में गिरावट का रुख देखने को मिला।

चांदी के सिक्कों की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। खरीददारी के लिए 100 चांदी के सिक्कों की कीमत 73 हजार और बिकवाली के लिए 74 हजार रुपए रही। वहीं सोवरन गोल्ड 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर रहा।

Website: http://www.tradtips.com

Contact number: +91-7415033556.


No comments:

Post a Comment


Commodities are powered by Investing.com India